भोपाल वार्ड नंबर 33 के भाजपा पार्षद शंकर मकरोनिया ने वल्लभ भवन के सामने राज्य सरकार द्वारा बिजली के बिल में बढ़ोतरी एवं गरीब लोगों को समय पर राशन ना मिलने को लेकर एवं अन्य समस्याओं को लेकर मशाल जुलूस कर प्रदर्शन किया ।श्री मकरोनिया का कहना है "कि जब से मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आई है तब से पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है बिजली के बिल मनमाने आ रहे हैं तो दूसरी ओर राशन की दुकानों पर हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है और अनेक समस्याओं को लेकर जनता परेशान है ।वही कर्ज माफी को लेकर पिछली सोयाबीन की फसल का समर्थन मूल आज तक नहीं मिला है ना ही किसानों को मुआवजा मिल पाया है । जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय घोषणा की थी कि सभी किसानों को ₹200000 का कर्ज माफ किया जाएगा । आज दिनांक तक पूरे मध्यप्रदेश में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है इन्हीं समस्याओं को लेकर आज हम मशाल जुलूस निकाल रहे हैं और तत्कालीन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले समय में भाजपा जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर व्यापक रूप से आंदोलन करेगी।"
बिजली बिल को लेकर भाजपा का प्रदर्शन