कचरे का निर्माण कर पुनः उपयोग करने का दिया संदेश भोपाल।

कचरे का निर्माण कर पुनः उपयोग करने का दिया संदेश भोपाल। किड्जी के 15 प्री स्कूल के सभी बच्चों को एक जगह एक साथ एकत्रित होकर कचरे को भी पुनः उपयोग कर जनजागृति करने का संदेश संदेश भोपाल के गांधी भवन में दिया गया। कार्यक्रम में वेस्ट टू बेल्थ एक्टिविटी के माध्यम से यह जानकारी दी गई ।इस अवसर पर आर.जे .अनुज के साथ जिला एलटीडी मुंबई टीम के किंग्सटन सर, अपूर्व वर्मा , भोपाल के अतिथि डीएसपी ऑफ क्राइम ब्रांच श्री शैलेन्द्रभोपाल साइंस सेंटर के श्री कृष्णेन्द्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति छाबरा एवं हरिमोहन मिश्रा ने किया ।