मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का 18 नवंबर को जन्मदिन है उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का 18 नवंबर को जन्मदिन है उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं । वह दीर्धआयु हो और उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश दिन प्रतिदिन प्रगति करें ऐसी हम कामना करते हैं ।मगर वहीं दूसरी और मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा  पत्रकारों एवं छोटे लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।जब से कमलनाथ सरकार मध्यप्रेदश में आई है तब से कई छोटे समाचार पत्र पत्रिकाओं के बिलों का भुगतान नहीं किये गये  है वहीं दूसरी ओर कई समाचार पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन नहीं मिल पा रहे हैं| जनसंपर्क विभाग का यह रवैया क्या मध्य प्रदेश की प्रगति का परिचायक है| एक ओर तो कई समाचार पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन भी दिए जा रहे हैं और तत्काल भुगतान भी किया जा रहा है| वहीं दूसरी ओर कई समाचार पत्र पत्रिकाओं को ना तो विज्ञापन दिए जा रहे हैं ना विज्ञापनों का भुगतान किया जा रहा है| जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं जनता के हितों और सरकार की नीतियों के प्रचार प्रसार का एक विभाग है ना कि कुछ तथाकथित लोगों को यहां पर विज्ञापन देकर के आर्थिक रूप से फायदा पहुंचाने वाला विभाग। जनसंपर्क विभाग की नीति रीति ऐसी होनी चाहिए कि वह सरकार की कल्याणकारी योजनाएं एवं एवं आम जनता के हितों के बारे में प्रचार प्रसार करें ।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के जन्मदिन पर  प्रार्थना करूंगा कि मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में नीतियों का क्रियान्वयन हो और सरकार दिन प्रतिदिन प्रगति करें।   इन्हीं शुभकामनाओं के साथ संजीव श्रीवास्तव संपादक दैनिक देश का संदेश