अल्पसंख्यक आयोग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस, विभूतियों का किया गया सम्मान भोपाल।

अंतराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर मध्य प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा "अल्पसंख्यको संवैधानिक" अधिकार विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया ,Iइस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं सांप्रदायिक सौहार्द में भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभूतियों का सम्मान भी किया गयाI कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाठक ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि Iभारत का संविधान धर्म जाति लिंग का विभेद न करते हुए सभी को समान अधिकार देता है। धार्मिक या भाषाई तौर पर जो कम संख्या में हैं उन्हें भी वह सभी अधिकार एवं अवसर प्राप्त है जो देश के बहुसंख्यक वर्ग को मिले हुए |कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जरगाम हैदर ने सच्चर कमेटी के हवाले से कहा कि मुस्लिम  समुदाय की स्थिति की बेहतरी के लिएठोस  प्रयासों की आवश्यकता हैIशिक्षाही ऐसा माध्यम है  जिसके द्वारा अपनी सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं |सेमिनार के आरंभ में विषय प्रर्वतन करते हुए मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियाज मोहम्मद ने कहा कि भारत की प्रकृति एवं भारत की संस्कृति समन्वय असमंजस की है I भारत ने दुनिया के सताए हुए ठुकराए हुए पीड़ित समुदाय को अपनाया है | जो भी आया है क्ह भारत का ही होकर रहा हैIसमता ,समरसता और सद्भाव भारतीय संविधान की मूल भावना हैl आदर्श आसन वही होता है जिसमें मुल्क के अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित और खुशहाल रहते हैंI मध्य प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी ,सरदार ज्ञानी दिलीप सिंह भोपाल ,डॉ मोहनलाल पाटिल राष्ट्रीय नेता बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया भोपाल और मंदसौर के युनुस शोख का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान कियाI अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सलीम मैप सौरभ भंडारी रतलाम राजशेखर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण टीकमगढ़, एडवोकेट अल्ताफ कुरेशी खंडवा एवं बदरुन्निसा भोपाल का अभिनंदन किया गया | सामाजिक सरोकार एवं जनकल्याण के लिए तत्पर रहने वाले सरदार खाँ भोपाल,मोहम्मद सलीम भोपाल, फैजल मोहम्मद अयान भोपाल, रिचर्ड जेम्स भोपाल मोहम्मद मुशर्रफ कुरेशी भोपाल एवं मोहम्मद रशीद कुरेशी मंदसौर का सम्मान किया गया| कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया आयोग की सचिव किरण गुप्ता ने तथा सफल संचालन विमल भंडारी ने कियाl